पटना(PATNA):बिहार में इन दिनों शिक्षा मंत्री और उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव आमने-सामने हैं. शिक्षा विभाग में हो रहे उठा-पटक पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार जिस किसी भी मंत्री को खत्म करना चाहते हैं, उसके विभाग में ऐसे बिगड़ैल प्राधिकारी को नियुक्त कर देते हैं. के पाठक एक बदतमीज किस्म के पदाधिकारी हैं, और वो किसी भी विभाग में 6 महीने से अधिक तक टिक कर नहीं रह सकते हैं.
शिक्षा मंत्री और उनके विभाग के अपर मुख्य के मुद्दे पर सुशील मोदी का बयान
सुशील मोदी ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. एक आईएएस अधिकारी से इस तरीके से जलील होने से अच्छा है कि इस्तीफा दे दें. वहीं बिहार के दरभंगा में जल-जमाव की वजह से 5 दिनों तक अस्पताल बंद होने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मौज मस्ती करने के लिए विदेशों में घूम रहे हैं, उन्हें अपने विभाग और बिहार के स्वास्थ्य की चिंता बिल्कुल भी नहीं है.
4+