राहुल गांधी की सजा बरकरार, मंत्री संजय झा ने कुछ भी बोलने से किया इंकार,जानें नीतीश कुमार पर क्या कहा


पटना(PATNA):गुजरात हाईकोर्ट की ओर से राहुल गांधी की सजा बरकरार रखने पर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. ऐसे मामले में बिना जानकारी के नहीं बोलना चाहिए. वहीं विपक्षी एकता की दूसरी बैठक पर कहा कि 17 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. जितने लोग पटना में मौजूद थे, वो लोग वहां भी मौजूद रहेंगे.
राहुल गांधी की सजा बरकरार रखने पर विपक्षी एकता के नेता चुप
संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार से निकलकर तमाम विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. ताकि 2024 में मैक्सिमम जगह पर विपक्ष का एक कैंडिडेट हो. उस पर काम रहे हैं. और उसमें सबसे बड़ी सफलता ये मिली है कि आज इसको लोग सक्सेसफुल मान रहे हैं. पटना के मीटिंग में सारे लोग आएं और इतना सफल मीटिंग रहा उसी का रिजल्ट है कि 23 को पहला मीटिंग हुआ. और एक महीना के अंदर दूसरा मीटिंग पर हो रही हैं.
4+