सुपौल(SUPAUL):बिहार के सुपौल जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने लूट की बड़ी घटना का खुलासा आज किया है.आपको बताये कि 15 अप्रैल 2024 को भीमपुर थाना इलाके के रानीपट्टी नहर रेलवे ढाला के पास बंधन बैंककर्मी से 9 लाख 95 हजार की लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए संलिप्त कुख्यात अपराधी सोनेलाल यादव उर्फ सोनू यादव को गिरफ्तार किया है.वहीं पुलिस ने अवैध हथियार, 5 जिंदा कारतूस और 25 हजार रुपये भी बरामद किया है.
सुपौल एसपी ने दी मामले की पूरी जानकारी
मामले की जानकारी सुपौल एसपी शैशव यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है.रविवार को राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार के द्वारा सूचना मिली थी कि भीमपुर थाना कांड संख्या-51/2024, बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड का मुख्य आरोपी अपने सहकर्मियों के साथ हथियार के साथ फिर से घटना करने के उद्देश्य से अपने गांव में एकत्रित हुए है. सूचना पाते ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार थाना दल-बल के साथ उक्त कुख्यात अपराधकर्मी के गांव की घेराबंदी करते हुये बरमोतरा स्थित डैनेज पुल के समीप पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने एक को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल हो गया.
आरोपी ने लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है
हिरासत में लिए गए कुख्यात अभियुक्त सोनेलाल यादव ने पूछताछ करने पर बैंककर्मी से लूट की बात को स्वीकार किया है.वहीं इसके साथ ही जिला के विभिन्न थाना अन्तर्गत दर्ज दर्जनों हत्या, लूट आदि के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी से लूट की घटना में लूटी हुई कागजात और आधार कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कैश ले जाने वाला वाहन और कैश की विवरणी से संबंधित अधिकृत पत्र, कैश वाहन का चालक सुमित कुमार का चालक अनुज्ञप्ति आदि बरामद किया गया.
4+