मुंगेर(MUNGER):आज बिहार के मुंगेर जिले में मतदान के दौरान पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई है.जहां मुंगेर के रामदेव सिंह कॉलेज बूथ नम्बर 151पर बीएलओ के अनुपस्थित रहने की वजह से लोगों को पर्चियां नहीं मिल पा रही थी.जिससे लोग काफी आक्रोशित हो गये, और पर्ची बनाये जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे, जिसको बढ़ता देख पुलिस ने सभी लोगों को जमकर पीट दिया.
पुलिस की पिटाई से गुस्साये लोगों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी
वहीं पुलिस की पिटाई से गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. इस पत्थरबाजी में एक पुलिस का जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है.जिसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.वहीं हंगामा को बढ़ता देख वरीय अधिकारियों ने मामले को शांत कराया.
पढ़ें मामले पर लोगों ने क्या कहा
वहीं घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी बीएलओ मौके पर मौजूद नहीं था.जिसकी वजह से लोगों को पर्ची नहीं मिल पा रही थी. जिसकी वजह से लोगों को वोट देने में परेशानी हो रही थी, लेकिन पुलिस ने लोगों की परेशानी सुनने की जगह लोगों पर ही लाठियां चला दी.
4+