Bihar News : नालंदा से सनसनी खेज खबर ! प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या फिर टुकड़ो में काट लगा दी आग, देखिए वीडियो

नालंदा(NALANDA): शादी के वक़्त पति और पत्नी सात जन्मो तक साथ निभाने का संकल्प लेते है.एक दूसरे के हर सुख दुःख में सहभागी बनने की कसमें खाता है. बेटी एका एक बहु बन जाती है और फिर मां बाप भाई बहन को छोड़ पति के साथ एक नई जिंदगी की सफऱ पर निकल पडती है.लेकिन नालंदा में इस विश्वास भरे रिश्ते का जिस तरह से कत्ल हुआ उसके बाद कई सवाल खडे होते जा रहे कई आखिर कोई इस पवित्र रिश्ते पर विश्वास कैस करे! नालंदा में एक पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. शव को कई टुकड़ो में काट कर शव को आग लगा दिया.बाद में गांव के नदी किनारे शव को दफन कर दिया.हत्या के दो दिन बाद खुद थाना पहुंच कर पत्नी की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करा दिया.
ऐसे हुआ खुलासा
सोमवार को लड़की के परिवार वालों ने बेटी के खोजबीन का दबाव पुलिस पर बनाया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी पति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर ज़ब कड़ाई से पूछताछ शुरू किया तो उसने पूरी सच्चाई बता दिया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को दिए बयान में आरोपी पति ने बताया कि पत्नी की हत्या कर शव को दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव से गुजरने वाली गोइठवा नदी के किनारे बालू में दफना दिया है. पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई और बालू में दफनाए गए शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है
दो माह पहले हुई थी शादी
बता दें कि सरमेरा थाना क्षेत्र गौसनगर निवासी टिकन केवट ने पुत्री अर्निका कुमारी की शादी दो माह पूर्व दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव निवासी राघो केवट के पुत्र दीनानाथ केवट से किया था. शादी के बाद लड़की को पता लगा कि उसके पति का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध है. जिसका मृतका विरोध करने लगी. इसी विरोध के कारण 2 जून को पति उसके परिवार और प्रेमिका के सहयोग से अर्निका की हत्या कर उसे पेट्रोल से जलाकर नदी किनारे दफन कर दिया था.
आरोपी पति कई जमकर पिटाई
शव मिलने के बाद लड़की के परिवार आक्रोशित हो गए और लड़का के साथ उसके भाई की जमकर पिटाई कर दिया दोनों को जख़्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की ओर से आवेदन मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पति द्वारा हत्या कर लाश छुपा दिया गया था, नरकंकाल का पहचान हो चुका है. पुलिस मामले की जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए सजा दिलाई जा सके
रिपोर्ट:मोहम्मद महमूद आलम
4+