पटना(PATNA)- निषाद आरक्षण यात्रा के शुरुआत के साथ ही विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है, योगी आदित्यनाथ की सरकार को सांमती सोच वाली सरकार बताते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस प्रकार से योगी आदित्यनाथ ने फुलन देवी की प्रतिमा को चुन चुन कर यूपी से बाहर फेंका उससे उनकी सांमती सोच ही उजागर होती है. योगी आदित्यनाथ की सोच समाज के सबसे कमजोर वर्गों और जातियों की कुचलने की है. यही कारण है कि उन्हे यूपी में विरांगना फूलन देवी की प्रतिमा मंजूर नहीं है.
मुकेश सहनी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद वंचित समाज की पीड़ा को सत्ताधारियों के कानों तक पहुंचाना और उन्हे इस बात की चेतावनी देनी है कि कमजोर जातियो को अब ज्यादा दिनों तक कुचला नहीं जा सकता, आप को थक हार कर लोकतंत्र में उनकी सहभागिता देनी होगी. फूलन देवी की प्रतिमा को यूपी से बाहर निकाल आप उस आग को बाहर नहीं निकाल सकते जो समाज के कमजोर और वंचित जातियों के सीने में दहक रही है.
ध्यान रहे कि निषाद आरक्षण यात्रा के तहत मुकेश सहनी अगले सौ दिनों तक झारखंड बिहार और यूपी के करीबन 80 जिलों में निषाद आरक्षण का अलख जगायेंगे. उनकी कोशिश 2024 के पहले इस मुद्दों को गर्म करने की है, ताकि बंगाल-दिल्ली की तरह ही बिहार, झारखंड और यूपी में निषाद समाज को आरक्षण मिल सके.
किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है मुकेश सहनी
ध्यान रहे कि फिलहाल मुकेश सहनी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. उन्होंने साफ कर दिया है कि जिस पार्टी के द्वारा निषादों को आरक्षण प्रदान किया जायेगा वह उसके साथ ही गठबंधन करेंगे. यही कारण है कि वह 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
4+