मधुबनी(MADHUBANI): इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी के जवानों ने इंडियन और नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला जयनगर थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल की सीमा के चौकी जानकी नगर की है. जहां एसएसबी के जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे तीन लाख दस हजार नेपाली और लगभग 14 लाख भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
इंडो नेपाल सीमा से भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
वहीं 48वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जानकी नगर के धुबी बाजार के रास्ते भारतीय और नेपाली मुद्रा की अवैध तस्करी होने वाली है. जिसके बाद जानकी नगर के प्रभारी और 5 जवानों ने चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले लोगों की गहन रूप से तलाशी ली. इसी के तहत चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ आ रहा है. संदेह के आधार पर जवानों ने उस व्यक्तियों को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके बैग से भारतीय और नेपाली मुद्रा प्राप्त हुए.
पूछताछ के दौरान इन बातों का हुआ खुलासा
वहीं व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद साजिद हुसैन और घर हरलाखी बताया है. आरोपी के पास से प्राप्त मुद्रा से सम्बंधित कोई लीगल कागजात नहीं था. इसके बाद चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने तस्कर को नेपाली और भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब्त किए गए भारतीय मुद्रा और नेपाली मुद्रा के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया.
जाने जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने क्या कहा
वहीं मामले पर 48वी वाहिनी जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है. बता दें कि इंडो नेपाल सीमा की खुली होने की वजह से तस्कर बड़ी आसानी से तस्करी करते है.
4+