सीतामढ़ी(SITAMADHI): जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा वार्ड 3 गांव में खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर आदमखोर बाघ ने हमला किया है. जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मियों की पहचान स्थानीय सुरेंद्र कुमार की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और रामजन्म सिंह के 45 वर्षीय पत्नी कुमकुम देवी के रूप में की गई है. जख्मी के पति सुरेंद्र कुमार ने बताया की पत्नी के साथ खेत में ऊख काट रहे थे. तभी झाड़ियों से बाघ निकला और अचानक से पत्नी सुनीता पर झपट्टा मार दिया. जिसके बाद कुछ दूर दूसरी खेत में आलू का कमईनी कर रही कुमकुम देवी पर झपट्टा मारा. तबतक शोर शराबे की आवाज सुन आस पास के खेतो में काम कर रहे लोग दौड़े तो बाघ भाग निकला. जिसके बाद बाघ को कमलदह गांव स्थित चौड़ में स्थानीय राम प्रवेश सिंह के खेत में देखा गया. इधर आदम खोर जानवर के गांव में घुसने की सूचना के बाद रमनगरा, कमलदह गांव में ग्रामीण डरे हुए हैं. बाघ की सूचना पर फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंच आदम खोर जानवर के तलाश में जुट गई है. फॉरेस्ट ऑफिसर नरेश प्रसाद ने बताया की बाघ के पंजे मिले हैं. हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा ही की उक्त पंजे का निशान बाघ का ही है. तत्काल मौके पर पहुंच जांच की जा रही है.
4+