सीतामढी (SITAMADHI) : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर विपक्षी लगातार हमलावर है. जिसके बाद जब शिक्षामंत्री बिहार के सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम को लेकर पहुंचे तो इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर के बाबू वीर कुंवर सिंह चौक के समीप काले झंडे दिखाकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई.
शिक्षा मंत्री ने बयान पर मारी पलटी
बीजेपी द्वारा विरोध मार्च के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रिंस तिवारी समेत दो को हिरासत ले लिया है. वहीं शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड के दिए बयान पर पलटी मार ली और कहा कि उन्होंने कभी भी इस तरह की बातें नहीं कही है और ईश्वर में वे विश्वास भी करते हैं.
जानिए क्या है मामला
दरअसल हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ आकादमी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मंत्री प्रो चंद्रशेखर द्वारा द्वारा रामचरितमानस को लेकर एक बयान दिया गया था. जिसमे उन्होंने कहा था कि रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. शिक्षा मंत्री ने एक चौपाई 'पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा' पढ़कर सवालिया लहजे में कहा कि यह क्या है? क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है? अब उनके इसी बयान पर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने धर्म को निशाना बनाया है. मंत्री जी के मुह से ऐसे बिगड़े बोल कई बार सामने आयें है.
4+