नालंदा (NALANDA) : नालंदा के इसलामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर बाजार में एक भट्ठा संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. उधार वापस नहीं करने पर उसकी जान ले ली गई. परिवार के लोगों ने बताया लेबर सप्लायर के पास 15 लाख रुपया बकाया था. उसी पैसा को मांगने कुछ लोग आये थे. उसी दौरान लेवर ठेकेदार वीरेंद्र चौहान और उसके सहयोगियों ने मारपीट कर उनकी जान ले ली. मृतक पटना जिला के मनेर थाना के लोदीपुर गांव का निवासी अरुण कुमार है. घटना की सूचना के बाद हिलसा डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है.
रुपया लेन-देन विवाद में हत्या
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अरुण कुमार मनेर में ईंट भट्ठा चलाते थे. जैतीपुर मोजाहिदपुर गांव निवासी वीरेंद्र चौहान लेबर सप्लाई करने का काम करता था. सप्लायर ने अरुण सिंह से 15 लाख रुपया लेकर भी लेबर नहीं पहुंचाया था, मांगने पर रुपया भी वापस नहीं कर रहा था. जिसके बाद संचालक सप्लायर की तलाश करने पहुंचे थे. बाजार में सप्लायर पर नजर पड़ने पर ठेकेदार को अपनी स्कॉर्पियो में बिठाकर जबरन अपने साथ ले जाने लगें. उसी दौरान ठेकेदार के सहयोगियों को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद सहयोगियों ने संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले के बारे में इस्लामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. रुपया लेन देन विवाद में घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कॉर्पियो में शव लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
4+