सीतामढ़ी(SITAMADHI):होम गार्ड जवान भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी की बहाली की प्रकिया को तत्काल निरस्त किये जाने से अभ्यर्थी काफी आक्रोशित है.वहीं गुस्साये अभ्यर्थियों ने सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा में जमकर हंगामा किया, और जिलाधिकारी के आवास का घेराव कर दिया.
चौदह साल बाद 26 फरवरी को बहाली का दिन निर्धारित किया गया था
वहीं जब हंगामे की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली, तो पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची, और हंगामा कर रहे सभी अभ्यर्थियों को वहां से भगाया.आपको बताये कि साल 2009 और 2011 में होम गार्ड जवानों की भर्ती के लिए सरकार के द्वारा वेकेंसी निकाली गई थी, उसी वेकेंसी को लेकर चौदह साल बाद 26 फरवरी को बहाली का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन कल यानी शुक्रवार की देर शाम अगले आदेश तक फिर से उस प्रकिया को स्थगित कर दिया गया है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया
वहीं जब बहाली प्रक्रिया को निरस्त करने की जानकारी अभ्यर्थियों को मिली, तो सभी आक्रोशित हो गये, और जमकर हंगामा करने लगे.फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया.
4+