कैमूर (KAIMUR) : दीपावली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. त्योहार को लेकर बाजार सज गया है. चारों तरफ पटाखों, दीप और मिठाइयों की दुकान सज चुकी है. ऐसे समय में कई दुकानदार क्वानटिटी के चक्कर में क्वालिटी के साथ खिलवाड़ करते है. नकली व खराब मिठाइयां बेचते है जो लोगों के सेहत के लिए काफी हानिकारक है. इसी को देखते हुए कैमूर जिले में एसडीएम राकेश कुमार सिंह के द्वारा आगामी दीपावली को लेकर मिठाई दुकानों की जांच की जा रही है. जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर ये कार्यवाई की जा रही है.
मिठाई बनने और एक्सपायरी तिथि लगाना अनिवार्य
इस दौरान फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर भी मौजूद थे. इस जांच से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वही इसे लेकर मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हम लोग सभी दुकानों में जांच कर रहे हैं. दुकानदारों को ये साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि दुकान में साफ-सफाई के साथ-साथ मिठाई पर बनने की तिथि और एक्सपायरी दोनो अंकित करना अनिवार्य है.
4+