टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक मां के लिए उसको बच्चो के खोने का दर्द सबसे बड़ा होता है. कोई मन यह नहीं चाहेगी कि उसकी आंखों के आगे उसका जवान बच्चा इस दुनिया को छोड़ दे उसके लिए यह बर्दाश्त करना पाना काफी मुश्किल होता है और यह किसी सब में से काम नहीं. कई बार अपने बच्चों की खोने के गम में मां बर्दाश्त नहीं कर पाती और खुद को भी मौत के हवाले कर देती है. एक ऐसा ही मामला बिहार के मधेपुरा जिले से सामने आया है. जहां एक मां अपने पुत्र का खोना इस कदर बर्दाश्त नहीं कर सकी कि वह उसकी जल्दी चिता में कूद गई.
बेटे ने की थी आत्महत्या
इस घटना में मां पूरी तरह से झुलस गई . लोगों ने किसी तरह बचा तो लिया मगर मां की स्थिति अब काफी गंभीर है. ये मामला जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित शिवदयालपुर का है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि इस महिला के पुत्र ने आत्महत्या कर ली थी. फंदे से लटक कर उसने अपनी जान दे दी थी. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मां अपने बच्चों को इस कदर जाता देख बर्दाश्त नहीं कर पी और सदमे में उसने ऐसा कदम उठा लिया.
माँ की स्तिथि गंभीर
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब बेटे के शव को शमशान घाट ले जाया गया था तो इस दौरान मां भी उसकी अचानक घर से निकलकर शमशान घाट पहुंच गई. जहां उसके बेटे की चिता जल रही थी अपने बेटे की चिता जलता देखा वह आग में कूद गई. हालांकि कुछ लोगों ने उसे वक्त से जाते देख लिया था और मौके पर उसे बचाने पहुंच गए. ग्रामीणों ने तुरंत काफी मुश्किल से उसे चिता से खींचकर बाहर निकाला इस बीच वह बुरी तरह जल चुकी थी. इस महिला को निकालने के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों की मां ने तो वह 60% से ज्यादा जल चुकी है ऐसे में महिला की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है
4+