पटना (PATNA) : केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. जिस पर चर्चा की गई वहीं गुरुवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में इसका जवाब दिया. अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिनों तक हुई बहस के बाद पीएम मोदी ने सरकार का पक्ष रखते हुए विपक्ष को विभिन्न मुद्दों पर घेरा. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कई मुद्दों को उठाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को जिंदा रखने के लिए इन्हें NDA का सहारा लेना पड़ा है. वही I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोई गठबंधन नहीं बल्कि घमंडियां गठबंधन है, जहां सबको प्रधानमंत्री बनना है. अब उनके इन तमाम बयान पर सियासत तेज हो गई है. पटना पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के भाषण को ड्रामेबाजी और नौटंकी करार दिया है.
कुछ लोगों ने काफी हद तक नौटंकी की है- शत्रुघ्न सिन्हा
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्ताधारी दल की तरफ से जो कुछ कहा गया वह सही मायने में ड्रामेबाजी है. कुछ लोगों ने काफी हद तक नौटंकी की है. मणिपुर जैसे गंभीर मसले पर अविश्वास प्रस्ताव का आना और उसके बाद सरकार की तरफ से उसके ऊपर गंभीरता पूर्वक बात नहीं करना और हंसी मजाक कर लोगों का मजाक उड़ाना कहीं से जायज नहीं है.
सदन में ड्रामा और नौटंकी
इसके आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पिछले तीन महीने से मणिपुर में बवाल हो रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ने न तो जवाब दिया, न मणिपुर गए और ना ही वहां की समस्याओं का समाधान ही किया. जब मजबूरी में उनको बोलने के लिए लाया गया तो संसद में किस तरह से उन्होंने चर्चा किया और सदन में ड्रामा और नौटंकी हुई सभी लोगों ने देखा.
4+