पटना (PATNA): पिछले दिनों राजधानी पटना के राजीव नगर दिखाई इलाके में फ्लिपकार्ट कुरियर कंपनी में हुई लूट का खुलासा हुआ है. पटना पुलिस ने तीन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी मिला है.
सीनियर एसपी ने किया खुलासा
इस मामले में पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की पटना के दीघा राजीव नगर एवं आलमगंज इलाके में एक ही दिन कुरियर कंपनी से लूट की घटना घटी थी. इसके साथ ही खाद्य कला में एक व्यक्ति संतोष चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अगमकुआं में एक लूट की घटना हुई थी इसके साथ ही बुद्धा कॉलोनी इलाके में एक मोबाइल की दुकान मैं चोरी हुई थी. जिसके बाद सभी मामलों का पुलिस द्वारा जांच किया गया. इसके बाद मामले में तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
4+