शर्मनाक: नाबालिग बेटी को भांग खिला पिता ने किया रेप, गिरफ्तार


कैमूर(KAIMUR): कैमूर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां वहसी पिता ने अपनी ही नाबालिग बच्ची को ही हवस का शिकार बनाया. पड़ोसी की पहल पर नाबालिग ने रामगढ़ थाना को इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू किया तो पिता के उपर पहले भी रेप के मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही मद्य निषेध के मामले दर्ज पाए गए. बताया जा रहा कि आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बच्ची को भांग खिला दिया. जब लड़की पूरी तरह बेहोशी की अवस्था में हो गई फिर उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. और फिर घर का दरवाजा बंद कर चला गया ताकि बच्ची इस घटना की जानकारी किसी को ना दे सके. इसके बाद बच्ची ने छत के सहारे अपने पड़ोसी को सूचना देकर उसके मोबाइल से रामगढ़ थाने को सूचित किया.
आरोपी पिता के ऊपर सात आठ मामले पहले से दर्ज
इस मामले में मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया 12 मार्च 2023 को दोपहर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची को भांग की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. बच्ची सोमवार की सुबह जब होश में आई तो देखा घर का मेन गेट बाहर से बंद है. छत पर जाकर अपने पड़ोसी को इसकी सूचना दी और फिर पड़ोसी ने घर का दरवाजा खोला. फिर बच्ची ने पूरा घटना क्रम पड़ोसी को बताया. फिर उसी के मोबाइल से बच्ची ने रामगढ़ थाना को सूचित किया. रामगढ़ थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पिता के ऊपर सात आठ मामले दर्ज हैं , जिसमें रेप का केस, आर्म्स एक्ट और मध्य निषेध के भी केस दर्ज हैं जिसमें वह आरोपित है. पीड़िता ने अपनी उम्र 16 वर्ष बताई है.
4+