शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों की शर्मनाक करतूत, छात्रा से की छेड़खानी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दौड़ा दौड़कर पीटा

दानापुर (DANAPUR) : बिहार में खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. बिहार से एक ताजा मामला सामने आया है जहां एक पुलिस कर्मियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है. शराब के नशे में धूत पुलिसकर्मी ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की है. इस मामले के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला लोग पुलिस वाले पर काफी आक्रोशित हो गए. गुससाई भीड़ ने सुल्तानपुर चौकी का घेराव कर दिया. बता दें कि पुलिसकर्मी दानापुर थाना के डायल 112 में तैनात है.
छात्रा को गाड़ी में खींचने का प्रयास
इस मामले के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी एसआई शेरू सिंह के साथ हाथापाई एवं मारपीट की. लोगों की मांग है की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित किया जाए. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि गस्ती में चलने वाला डायल 112 की दो नंबर की गाड़ी सुल्तानपुर चौकी स्थित मठ के समीप खड़ी थी. उसी दौरान कॉलेज से घर की तरफ जा रही एक छात्रा उधर से गुजरी. जैसे ही छात्रा गाड़ी के पास पहुंची इस गाड़ी में ऑनड्यूटी बैठे पदाधिकारी शेरू सिंह ने उस छात्रा को गाड़ी में खींचने का प्रयास किया.
लोगो ने पुलिस वाले की कि जम के पिटाई
पुलिस द्वारा ऐसी हरकत करने के बाद छात्रा डर कर चिल्लाने लगी. छात्रा की आवाज सुन आसपास के लोग वहा इक्कठा हो गए. जब छात्रा ने आपबीती बताई तो वहा मौजूद लोग पुलिस वाले पर काफी उग्र हो गए. लोगो को इक्कठा देख ड्राइवर और मौजूद महिला सिपाही मौके से फरार हो गए. वही गाड़ी में ऑनड्यूटी बैठे पदाधिकारी को लोगो ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोगो ने उसकी जम के पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह अपने पदाधिकारी को छुड़ाकर उसे लेकर सुल्तानपुर चौकी पहुंची.
पदाधिकारी के खिलाफ लिखित आवेदन दर्ज
पुलिस थाने के बाहर भी लोग इकट्ठा हो गए. हंगामा शांत नही होता देख थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लोगो को शांत करवाया. वही छात्रा के परिजनों को आश्वासन दिया की आरोपी को किसी भी हालत में छोड़ नही जाएगा. जिसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजन थाना पर पहुंचे और उक्त पदाधिकारी के खिलाफ लिखित आवेदन दर्ज किया.वही गिरफ्तार एएसआई शेरू सिंह को जब थाना में शराब पीने को लेकर जांच की गई तो 170 एमएल की पुष्टि हुई. फिलहाल गिरफ्तार सी शेर सिंह से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
4+