भागलपुर(BHAGALPUR):केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के भागलपुर पहुंचते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.वहीं अश्विनी चौबे ने प्रेस वार्ता के दौरान जमकर बिहार सरकार पर निशाना साधा, और खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने बिहार सरकार को गूंगी बहरी और लंगड़ी सरकार कर बोल दिया.
बिहार की जनता से नीतीश कुमार को मतलब नहीं है.
मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि एक तरफ जहां बिहार में जहरीली शराब पीने से सीतामढ़ी में कई लोगों की मौत हो गई, वहीं लखीसराय में खुलेआम अपराधियों ने कई लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, लेकिन बिहार के सीएम को इससे कोई मतलब नहीं है.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार की टीम से अब बिहार नहीं संभल रहा है
आगे अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार की टीम से अब बिहार नहीं संभल रहा है. उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की वाणी काफी अभद्र हो गई है. लज्जा भी शर्माना शुरू कर दी है.जिस वजह से जनता उन्हें इस आगामी 2024 के चुनाव में गद्दी से उखाड़ फेंकेगी.
4+