गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने रिहायसी इलाके में छापेमारी कर सैक्स रैकेट का खुलासा किया है. देह-व्यापार के इस घिनौने धंधे के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि जनक सुपर मार्केट के पीछे गुबी खातुन नाम की महिला के मकान में जिस्म फरोसी का गोरखधंधा चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस रेड करने पहुंच. जब पुलिस मकान के अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गये.
पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का खुलासा
ये कार्रवाई नगर थाना इलाके के वार्ड-25 में की गयी है. ये महिलाएं गोपालगंज शहर के रिहायशी इलाके में सैक्स रैकेट का गंदा धंधा चला रही थी. घर के बंद कमरे में दिन को हसीन और रात को रंगीन बनाने का काम कर रही थी. लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी. नारायणी दल की पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकल गयी.
संचालिका समेत 2 लड़कियां और 6 लड़के गिरफ्तार
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छापे मारकर घर के अंदर चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे का खुलासा कर लिया. और छापेमारी में सैक्स रैकेट चला रही संचालिका समेत 2 लड़कियां और 6 लड़के गिरफ्तार किये गये हैं. इसके साथ ही 5 बाइक और 10 मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है.
4+