पटना (PATNA) : पटना के DPS वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कैम्पस में देर शाम अचानक आग लग गई. जिसके बाद पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. स्कूल परिसर में लगी आग को देख कर ग्रामीण वहां पहुंचे और गांव वाले अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. वहीं तेज हवा की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने इस अग्निकांड के सूचना गोपालपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुछ देर बाद चार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
स्मोक और गांजा पीने वाले लोगों की लापरवाही
DPS स्कूल के मालिक एवं जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने बताया कि स्कूल कैंपस के बाहर स्मोकऔर गांजा पीने वाले लोगों की लापरवाही से आग लगी है. घास फूस और झाड़ियों से आग फैलता हुआ उनके विद्यालय कैंपस के अंदर पेड़ पौधों तक आ गया. अजय सिंह ने बताया कि स्कूल के कुछ सौंदर्य करन वाले पौधे झुलस गए हैं. हालाकि राहत की बात तो ये हैं कि स्कूल के बिल्डिंग में आग नहीं पहुंच पाया. उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया है. पौधों के अलावा कोई विशेष क्षति नहीं हुई है. परंतु गर्मी और हवा के कारण स्कूल के चारों ओर आग विकराल रूप ले लिया था, समय रहते बड़ी घटना टल गई.
4+