बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, 38 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


TNP DESK- बिहार में नए साल की शुरुआत ठिठुरन, घने कोहरे और शीतलहर के साथ हुई है. आसमान से चल रही सर्द पछुआ हवाओं ने सुबह-शाम ठंड को और तीखा बना दिया है. गलियों में सन्नाटा, सड़कों पर धुंध और लोगों के चेहरों पर कंपकंपी साफ देखी जा रही है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के सात जिलों में शीत दिवस और कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप पूरे शबाब पर है. राजधानी पटना के लोगों को भी सर्दी और कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है.
दक्षिण बिहार में सर्द पछुआ हवा चलने से ठंड का असर और तेज
दक्षिण बिहार में सर्द पछुआ हवा चलने से ठंड का असर और तेज हो गया है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 20 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जिससे कनकनी बढ़ गई. हालांकि दक्षिण बिहार में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी से दिन में थोड़ी राहत मिली, लेकिन उत्तर बिहार के जिलों में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और धूप आंख-मिचौली खेलती नजर आई.
छपरा और मधुबनी भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे, जबकि भागलपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही. जहानाबाद, बेगूसराय, भागलपुर और खगड़िया में हालात और भी गंभीर रहे, जहां घने कोहरे के कारण दृश्यता 10 मीटर से भी कम दर्ज की गई. भागलपुर में न्यूनतम दृश्यता 20 मीटर रही, जबकि सिवान के जीरादेई में सबसे कम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
38 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के सभी 38 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 5 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. पूरे जनवरी माह के पूर्वानुमान में पश्चिमी और पूर्वी चंपारण से लेकर गया, औरंगाबाद, नवादा और जहानाबाद तक शीतलहर बने रहने की आशंका जताई गई है.
राजधानी पटना में सुबह के समय घना कोहरा यातायात को प्रभावित कर रहा है. दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहेगा. बीते दिनों राज्य में छह दिन भीषण कोल्ड डे और 11 दिन कोल्ड डे दर्ज किए गए हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. फिलहाल सर्दी की यह सख्ती ढीली पड़ती नजर नहीं आ रही.
4+