बिहार DGP विनय कुमार का सख्त निर्देश, कहा -अपराधियों को गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा


TNP DESK- DGP विनय कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कमी नहीं होगी और जो भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देंगे, पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.
DGP ने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब पुलिस को आत्मरक्षा में अपराधी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलानी पड़ती है, जैसे फुलवारी शरीफ में हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हुआ है.
अपराध के ग्राफ में आई कमी: DGP
DGP ने बिहार में अपराध के ग्राफ में कमी होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पटना में विभिन्न श्रेणी के अपराध में 25% तक की कमी आई है और पूरे बिहार में भी अपराध का ग्राफ में गिरावट देखने को मिली है.
बिहार में बढ़ रहा ड्रग्स का कारोबार
DGP ने बिहार में बढ़े ड्रग्स के कारोबार पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि आज के युवा ड्रग्स और साइबर अपराध में इनवॉल्व हो रहे हैं, जो हम लोगों के लिए भी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस साइबर अपराध और ड्रग्स के काले कारोबार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.
नक्सल की गतिविधि में आई कमी
DGP ने नक्सल की गतिविधि में आई कमी के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल ही में मुंगेर में तीन बड़े नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और एक नक्सली बेगूसराय में पुलिस कार्रवाई के दौरान मारा गया है.
4+