रोहतास(ROHTAS): बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान उपजे विवाद के बाद हिंसा थमने का नहीं ले रही है. असामाजिक तत्वों ने सासाराम में आज यानी मंगलवार को सुबह एक धर्मस्थल को फूंकने की कोशिश की. कुछ असामाजिक तत्वों ने कर्बला में आग लगा दी. आपको बता दें कि कर्बला वो जगह होती है जहां तजिया का विसर्जन किया जाता है. वहीं परिसर में बनी झोपड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. आगजनी की ये घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बादशाही पुल के पास घटी. वहीं इस अगलगी के बाद में आसपास हड़कंप मच गया. पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोग और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. गनीमत थी कि अगलगी के वक्त वहां कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थिति अभी भी तनावपूर्ण
आपको बता दें कि रामनवमी जुलूस के बाद से ही नालंदा जिले और रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा हो रही है. इस मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन अभी तक ये मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के मद्देनजर दोनों जिलों में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. हालांकि नालंदा में स्थिति सामान्य होने की बात कही जा रही है लेकिन सासाराम में जिस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया है ऐसा नहीं लग रहा है कि स्थिति अभी भी पूरी तरह से नियंत्रण में है.
अफवाहों से दूर रहने की अपील
सासाराम में जिलाधिकारी ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शहर में 29 जगहों पर 24 घंटों मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है. इन इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी संदिग्ध हरकत करते पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
4+