मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): जिले के कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा प्रत्यासी केदार गुप्ता के नामांकन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आरक्षण का मुद्दा उठाया.
नीतीश ने अतिपिछड़ा हिंदुओं का मारा हक
संजय जायसवाल ने आरोप लगाया की नीतीश कुमार ने मुसलमान सवर्ण जैसे कुलहरिया,शेरसाहवादी और सवारियां समाज को अतिपिछड़ा में शामिल कर दिया. वहीं, नीतीश कुमार के इस निर्णय से गरीब मुसलमान और अतिपिछड़ा हिंदुओं का हक मारा जा रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तस्लीमुद्दीन जैसे नेता को राजनीति में हैं, उनका बेटा भी राजनीति में है. उनका समाज 60% प्रतिनिधित्व करता है उसे इन्होंने अतिपिछड़ा में सामिल कर दिया है.
कमिटि बनाने की कही बात
इसके अलावा संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा इसके लिए चार सदस्यीय कमिटी बनाएगी, जिसमे अध्यक्ष भीम सिंह चंद्रवंशी होंगे और सदस्य के रूप में अजय निषाद, शंभू शरण पटेल और रामकुमार राय होंगे. यह कमिटी नीतीश कुमार के द्वारा बनाए गए अतिपिछड़ा आयोग के कार्यों पर मोनेट्रिंग करते हुए अपना रिपोर्ट अतिपिछड़ा आयोग को सौंपेगी.
4+