नालंदा (NALANDA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बीजेपी ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इस्लामपुर में बीजेपी के द्वारा मिलन समारोह सह जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व राजद नेता महेंद्र यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
नीतीश कुमार को पीएम बनने का कीड़ा काट लिया है – सम्राट चौधरी
इस्लामपुर में हुए जनसभा के दौरान सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनने का कीड़ा काट लिया है. 2014 में भी उन्हें पीएम बनने का कीड़ा काट लिया था. उस वक्त सीएम नीतीश कुमार की पार्टी 2 सीटों पर सिमट गई थी . वो फिर से वही सपना देख रहे हैं मगर इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट कर पबेलियन भेजने का काम करेगी.
लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार
महागठबंधन के लोग कहते हैं कि हम रोजगार देंगे लेकिन उससे पहले वो लोग खुद पहले अपना रोजगार लेंगे. कोई कहता है कि हमें सीएम बनना है तो कोई कहता है कि हमें पीएम बनना है. उन्होंने कहा कि भारत में अटल बिहारी बाजपाई और नरेंद्र मोदी को छोड़कर जितने भी प्रधानमंत्री बने हैं वह सब एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री बने.
बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ - नित्यानंद राय
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी महागठबंधन जुबानी हमला करते हुए कहा कि बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. बावजूद सत्ता पक्ष के लोग भी विमुख होकर अनसुना कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार में हो रहे अपराध से सरकार गल (सड़) जाएगी.
4+