बांका(BANKA): जिले के पर्यटन स्थल मेंदार में सोमवार की देर शाम चार दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से बताया जा रहा है. हालांकि लोगों के काफी प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू पाना लोगों के लिए बेकार साबित हुआ. पीड़ितों ने बताया कि सोमवार की देर शाम मंदार स्थित बिजली के तार में अचानक आग की लपेट उठने लगी. लोग आग बुझाने दौड़ पड़े. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की लपेट ने अन्य दुकानों को भी अपने लपेटे में ले लिया. इस दौरान देखते ही देखते चार दुकान जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकानदारों को अपना कोई सामान निकालने का मौका नहीं मिला. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. इस दौरान लगभग 4 सिलेंडर विस्फोट होने की भी बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि दुकानदारों की जमा पूंजी दुकानों के साथ साथ रूपया पैसा,जबर सारा सामान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित दुकानदारों को सहायता देने की मांग की है. हालांकि घटना के देर रात भी मौके पर स्थानीय प्रशासन नहीं पहुंची थी जिससे लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. घटना में दुकानदार कैलाश दास, गौतम साह,ओमप्रकाश मिश्रा, राजेश दास,शामिल है.
4+