अररिया (ARARIA):बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज 10 जून शनिवार के दिन अररिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. और कहा कि राहुल गांधी ये सोच रहे हैं कि मोदी जी की तरह हम भी प्रधानमंत्री हो जाएं. हमलोग राहुल गांधी को 50 साल का बच्चा ही समझते हैं. वो दाढ़ी बनाकर पीएम बनने का समना देख रहे हैं. राहुल गांधी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ा कर सोचते है कि, प्रधानमंत्री बन जायेंगे.
सम्राट ने राहुल गांधी की तुलना ओसामा बिन लादेन से की
वहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम खुद इंजीनीयर हैं, लेकिन बिहार का इंजीनियरिंग विभाग पूरी तरह से फेल है. 2024 में बीजेपी बिहार से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का नामो-निशान मिटा देगी. सीमांचल में गौ हत्या, लव जिहाद जैसे नेटवर्क को ध्वस्त कर बांग्लादेशी घुसपैठ करने वालों पर बीजेपी लगाम लगाने का काम करेगी.
नीतीश और लालू पर भी जमकर साधा निशाना
जेडीयू राजद में व्याप्त लोकतंत्र पर भी उन्होंने करारा हमला किया और कहा कि नीतीश कुमार कभी इस पॉकेट से अध्यक्ष निकालते हैं, तो कभी उस पॉकेट से कभी शरद यादव को पार्टी से निकालते हैं, तो कभी जोर्ज फर्नांडिस को निकालते हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा की जब पार्टी बनी तब एक राजा एक रानी ही थे अब लालू जी का बेटा युवराज बन गया है.
सम्राट महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे
दरअसल, शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अररिया जिला पहुंचे थे. जहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही वो साइकल चला के मां काली के दर्शन करने पहुंचे. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर अररिया के तेरापंथ भवन में महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया.
4+