समस्तीपुर(SAMASTIPUR): जिला प्रशासन भले ही बोर्ड की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में कराने का दावा करते हो , लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वह प्रशासन के दावे की पोल खोल रही है. समस्तीपुर में इन दिनों दसवीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो संत कबीर कॉलेज परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक युवक परीक्षा केंद्र के अंदर खिड़की से मोबाइल लेकर झांक रहा है. वहीं अन्य अभिभावक भी खिड़कियों पर बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो बुधवार की बताई जा रही है. जिस परीक्षा केंद्र का वीडियो बताया जा रहा है वहां के नीचे का फ्लोर खुला हुआ है. इसके चलते पीछे की ओर से परिजन खेत के रास्ते अंदर प्रवेश कर गए. खेत की ओर से बच्चों को पहुंचाए जा रहे चिट-पुर्जा का वीडियो गांव के ही कुछ लोगों ने बनाया और वायरल कर दिया है.
शिक्षा पदाधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
वायरल हो रहे इस वीडियो के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि जो वीडियो दिख रहा है उससे कुछ पता नहीं चल रहा है. उन्हें भई इसकी जानकारी मिली है. परीक्षा चुस्त दुरुस्त वातावरण में चल रही है. उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
4+