पटना(PATNA): पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों गरीब संपर्क यात्रा पर हैं. गरीब संपर्क यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की. इस यात्रा के बीच मांझी कई बार नीतीश पर निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में गरीबों की जितनी विकास होनी चाहिए उतना विकास नहीं हुआ है. इस दौरान उन्होंने जनता से एक बड़ी डिमांड भी की. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा बिहार के सीएम पद के योग्य है. उसे सीएम बना देना चाहिए.
बेटे संतोष सुमन को मुख्यमंत्री बनाने की अपील
जीतन राम मांझी ने यात्रा में लोगों से मुलाकात के दौरान अपने बेटे संतोष सुमन को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि संतोष पढ़ा लिखा है उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. वैसे मुख्यमंत्री के लिए बहुतों का नाम आता है लेकिन मेरा बेटा उन्हीं लोगों को पढ़ा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा बेटा प्रोफ़ेसर है सिर्फ यही नहीं वह भुईया जाति से भी आता है. दलितों की आबादी 90 फ़ीसदी को नजर रखते हुए मांझी ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने कि गुजारिश की.
बेटे ने भी लगाई अर्जी
मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा कि मुझमें ऐसी कोई बात नहीं है जिससे मैं मुख्यमंत्री का उम्मीदवार न चुना जाऊं . साथ ही कहा कि जनता का प्यार सम्मान पाने के लिए मैं और ऊर्जा के साथ काम करूंगा.
4+