बांका : बंद कमरे में लटका मिला डाटा ऑपरेटर कर्मी का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
![बांका : बंद कमरे में लटका मिला डाटा ऑपरेटर कर्मी का शव, छानबीन में जुटी पुलिस](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/24790/download.jpeg)
बांका(BANKA) : बाराहाट प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पंचायती राज विभाग के एक कर्मी ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार जमुई जिला के गौरा निवासी 27 वर्षीय बासुकी कुमार गुप्ता बाराहाट प्रखंड कार्यालय के पंचायती राज विभाग में बतौर डाटा ऑपरेटर कार्यरत था. परिजनों का कहना है कि गुरुवार की देर रात युवक के कई बार कॉल नहीं उठाने पर घरवालों ने गाव के अन्य लोगों को कमरे में जाकर देखने को कहा, जहां युवक का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका पाया गया.
नहीं दी गई लिखित शिकायत
इस पूरे मामले के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+