सहरसा(SAHARSA):बिहार के सहरसा जिले में आपसी जमीनी विवाद को लेकर दर्जनों की संख्या में जुटे किन्नरों ने सदर थाना पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया है. अलग - अलग जगहों से जुटे भारी संख्या में किन्नरों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
आरोपी मामा ने पुस्तैनी जमीन को किसी के हाथों बेच दिया
आपको बताये कि पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला का है. जहां झपरा टोला की रहनेवाली रौशनी किन्नर का आरोप है कि उसके मामा ने उसकी मां को बहला फुसलाकर किसी और से 40 लाख रुपये लेकर पुस्तैनी जमीन को किसी के हाथों बेच दिया और 27 लाख रुपये उसकी के अकाउंट में डालकर शेष रुपये रख लिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं इसके बाद फिर एक जमीन दिखाकर उस जमीन को खरीदने की बात कही और शेष रुपये भी रख लिया. जब हमलोगों ने रुपये और जमीन देने की मांग की तो मामा कन्नी काटने लगा, और मारपीट करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद आरोपी मामा पवन शर्मा और उसके दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी मांग है कि इंसाफ मिले. जबतक इंसाफ नहीं मिलेगा तबतक सभी लोग यहां से नही जाएंगे. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.
4+