हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर जिले में स्कूल चलानेवाले युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमे ये बात सामने आई है कि हत्या की साजिश स्कूल संचालक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर रची थी. पुलिस ने हत्यारी पत्नी के साथ प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 8 अक्टूबर की रात प्राइवेट स्कूल चलाने वाले सुधीर को उसके स्कूल कैम्पस वाले घर में घुस किसी ने गोली मार दी थी. हत्यारो ने सुधीर को उस वक्त गोली मारी थी जिस वक्त सुधीर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ अपने घर के कमरे में सो रहा था. सुधीर सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुआरी में किराए की जमीन लेकर इलाके में स्कूल चलाया करता था. करीब 8 साल पहले पत्नी सुमन के साथ हुई लव मैरेज के बाद 2 बच्चे थे और सुधीर की जिंदगी किसी खुशहाल आदमी की तरह जिंदगीचल रही थी.
8 अक्टूबर की रात सुधीर के घर में घुसकर गोली मारकर ह्त्या कर दी गई थी
इसी बीच 8 अक्टूबर की रात सुधीर के घर में घुसकर गोली मारकर ह्त्या कर दी गई थी.पुलिस को दिए अपने ब्यान में पत्नी सुमन ने बताया था कि अंधेरे कमरे से उसने 2 लोगो को भागते देखा है,लेकिन हत्या किसने की और क्यों की इसको लेकर सुमन कोई अंदाजा नहीं लगा पाई, और सुमन ने इस मामले में अपने को अंधेरे में पाया बताया. हत्या की इस वारदात की तफ्तीश करने पहुंची पुलिस ने भी शुरुआत में तो मामले को नहीं समझी, लेकिन जांच जैसे आगे बढ़ी पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया.
पुलिस को इस कहानी में दूर तक कोई वीलेन नजर नहीं आ रहा था
आपको बताये कि पुलिस ने तफ्तीश की शुरुआत में लव मैरेज वाली शादी और उससे जुड़े किसी विवाद की तरफ मोड़ा, लेकिन प्रेमी प्रेमिका वाले इस जोड़े की कहानी में कोई वीलेन नजर नहीं आया और ह्त्या की कई वजह दूर दूर तक नजर नहीं आया. पुलिस ने अब तफ्तीश को सुधीर के स्कूल के व्यवसाय और उससे जुड़े किसी विवाद की तरफ मोड़ा तो एक अहम् सुराग पुलिस के हाथ आया.पुलिस को पता चला कि सुधीर के स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर को किसी बात से नाराज होकर सुधीर ने स्कूल से निकाल दिया था.
सुधीर की पत्नी सुमन सुधीर के स्कूल में ही पढ़ाने वाले टीचर प्रभात से दिल लगा बैठी थी
पुलिस प्रभात नाम के उस टीचर की तलाश में जुट गई, लेकिन इसी बीच जांच के दौरान पुलिस को एक और अहम सुराग मिला, जो और भी ज्यादा चौंकाने वाला था.पुलिस को पता चला कि सुधीर की पत्नी सुमन सुधीर के स्कूल में ही पढ़ाने वाले टीचर प्रभात से दिल लगा बैठी थी.जिसको लेकर पति पत्नी में झगड़ा भी हुआ करता था.इन कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ.
पत्नी सुमन ने साजिश के तहत उस रात खिड़की का दरवाजा खोल रखा था
वहीं पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी सुमन ने साजिश के तहत उस रात खिड़की का दरवाजा खोल रखा था , जिससे दाखिल होकर प्रभात और उसके साथी कमरे में पहुंचे थे और सोये हुए सुधीर के सर में गोली मार दी थी.पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी सुमन के साथ प्रेमी प्रभात को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के साथ DIO टीम जांच में लगाईं गई थी
आपको बताये कि बीते 8 अक्टूबर को सदर थाना अंतर्गत किसलय सेन्ट्रल स्कूल के संचालक की गोलीमार कर ह्त्या कर दी गई थी, जिसके खिलाफ FIR दर्ज किया गया था.घटना गंभीर थी जिसको लेकर सदर SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, पुलिस के साथ DIO टीम जांच में लगाईं गई थी. जिसमे मामले का खुलासा हुआ है.
4+