वैशाली(VAISHALI):वैशाली जिले का सदर अस्पताल मंगलवार को दो पक्षों के विवाद की वजह से रणभूमि में तब्दील हो गया. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. जहां हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज करवाने आए दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर आपस में ही उलझ गये. और एक दूसरे पर हमला करने लगे.
इस वजह से हुआ सदर अस्पताल में विवाद
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के फतिहाबाद गांव में ललन दास के पुत्र जीतेंद्र कुमार और गांव के ही मो. अफरान में बीच मारपीट हुई. जिसमे दोनों पक्ष के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच मो. अफरान ने अपने घर से अन्य लोगों को बुलवा कर ललन दास के दोनों बेटे की पिटाई शुरु कर दी. वहीं बचाने गये ललन दास और उसकी पत्नी रेखा देवी को भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
मारपीट की सूचना पर पहुंची दो थाने की पुलिस
सदर अस्पताल में दोनों पक्षों में हो रही मारपीट की सूचना पर नगर थाना और सदर थाना की पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंची. और दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है.इस संबंध में सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग मारपीट कर इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. तभी दोनों पक्ष के लोग हिंसक मारपीट करने लगे.
4+