पटना(PATNA): राजधानी पटना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गए. ये बड़ा हादसा बख्तियारपुर-बिहारशरीफ में मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास हुआ. देर रात हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
मुंडन कर लौट रहा था परिवार
घटना के संबंध में बाढ़ एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि आज सुबह बख्तियारपुर में एनएच-31 पर सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा है. पांच घायलों का इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफ़र कर दिया गया. ये सभी स्कॉर्पियो से नवादा के नरहट थाना क्षेत्र के खैरा के बाढ़ स्थित उमानाथ मंदिर में बच्चे का मुंडन कराने गये थे. इसी दौरान रात करीब 2.30 बजे हादसा हो गया.
4 लोगों की मौके पर हुई मौत
घटना के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के हामिदपुर बाढ़ से स्कॉर्पियो और बोलेरो दो गाड़ियों में करीब 12 लोग बाढ़ के उमानाथ मुंडन मे आए थे. बाद में बख्तियारपुर के मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोगों का इलाज अस्पताल मे चल रहा है. जिसमे इलाज के दौरान 2 लोगों मृत्यु हो गई. इस घटना में चार महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घायलों को इलाज के लिए पटना भेजने में जुटी है.
4+