कैमूर(KAIMUR): डीजे पर प्रतिबंध होने के बाद भी लोग भीड़ का फायदा उठाकर डीजे बजाने के प्रयास में लगे रहते हैं. लेकिन कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर कैमूर में डीजे को पूरी तरह प्रतिबंध किया गया है. लगातार जिला, अनुमंडल और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर के लोगों को डीजे नहीं बजाने का अपील भी की गई थी. उसके बावजूद आज मोहनिया शहर के बड़ी बाजार में एक पिकअप पर डीजे बजाने के लिए बांधा जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही मोहनिया थाने की टीम बड़ी बाजार मोहनिया पहुंचकर एक पिकअप डीजे जब्त किया है. जिसके ऊपर कई साउंड बॉक्स लगे हुए थे. जब्ती के दौरान पुलिस को विरोध का सामना भी करना पड़ा. लोगों का कहना था कि पुलिस इसे जब्त कर थाने ना ले जाए. लेकिन पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त कर थाने लाई और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
शांति समिति की बैठक मे किया गया था मना
जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया मोहर्रम को लेकर जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शांति समिति की बैठक की गई थी. उसमें स्पष्ट रूप से बोला गया था कि डीजे नहीं बजेगा और लोग वहां मान भी गए थे. फिर भी कुछ लोग डीजे बजाने के लिए तैयारी कर रहे थे . सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है. अभी बड़ी बाजार मोहनिया से डीजे को जब्त किया गया है. लोगों से अपील है इस तरह के कार्य में शामिल न हो. जहां सरकार का आदेश है डीजे नहीं बजाना है तो आपको पालन करना चाहिए. अगर उसका उल्लंघन करेंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोग डीजे जब्ती के दौरान चाह रहे थे कि उसको थाना ना ले जाया जाए . लेकिन हम लोगों ने कानूनी कार्रवाई करते हुए डीजे को जप्त करते हुए थाना लेकर आये. एक पिकअप पर काफी संख्या में साउंड बॉक्स लगाया गया था.
डीजे को किया गया जब्त
मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार से एक पिकअप डीजे को जब्त किया गया है और जहां से भी सूचना इस तरह की आ रही है, तुरंत धावा दल घटनास्थल पहुंचकर उन डीजे को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि डीजे प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई डीजे बजाता है या पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर विधी सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-ऋषि नाथ
4+