हाज़ीपुर(HAJIPUR): बिहार पुलिस के सिस्टम से लाचार दिखे राजद के महुआ विधायक डॉ मुकेश कुमार रौशन ने शुक्रवार को हाजीपुर कचहरी मैदान परिसर में एक दिवसीय धरना पर बैठ गए हैं. बीते दिन विधायक ने वैशाली पुलिस अधीक्षक से 24 घंटे के अंदर सदर थाना में तैनात थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार के ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग की थी. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद कुछ कार्यवाई नहीं की गई थी.
राजद विधायक ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप
इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष के खिलाफ धरना पर बैठ सत्ताधारी विधायक मुकेश रौशन आंदोलन कर रहे हैं. महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन ने कहा कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार के ऊपर कई सारे आवेदन आए दिन आते रहते हैं. उनके उपर लोगों द्वारा यह आरोप लगाया जाता है कि वह एफ आई आर दर्ज नहीं करते है. जो पीड़ित थाने जाते है उनसे बिना पैसा लिए नहीं मानते . उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ उनके ऊपर यह आरोप है कि वे भूमाफियाओं के साथ उनकी सांठगांठ है. इसके अलावा बालू माफिया, शराब माफिया से सांठगांठ कर और वह अवैध रूप से धन उगाही कर रहें हैं. विधायक ने कहा कि बिहार में कार्रवाई और सुनवाई वाली सरकार है. 24 घंटे पहले वैशाली एसपी को विधायक ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद भारी संख्या में समर्थक हाजीपुर के कचहरी सभी धरना पर बैठे हुए हैं
क्या कहते हैं वैशाली एसपी
इस मामले में वैशाली एसपी ने बताया कि विधायक मुकेश रोशन के द्वारा एक आवेदन हमें समर्पित किया गया है. फिलहाल पुलिस आवेदन में लिखे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके ऊपर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएंगी.
4+