पटना(PATNA):वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा गठबंधन में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. सब कुछ ठीक है. सच्चा मित्र ही कमियों को बताता है. नीतीश कुमार के हम सच्चे मित्र और उनके कृतज्ञ है. जो पद मुझे नहीं मिलता उस पद पर भी उन्होंने मुझे बैठाया. मैं मरते दम तक इसे नहीं भूल सकता. विजय चौधरी से भी हमारी इन्हीं विषयों पर बातचीत हुई थी.
बालू और शराब पर जीतन राम मांझी का बयान
बालू और शराब पर बयान देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में बालू और शराब नीति पर सरकार को विचार करना चाहिए. राजस्व प्राप्त करने या फिर अन्य मामलों पर जो बालू का उठाव हो रहा है. उससे गरीब लोग त्रस्त हैं. शराब पीकर जेल गए लोगो को सरकार माफ करे.
पीएम मोदी के प्रति हमारी श्रद्धा है- जीतन राम मांझी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा पर जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति हमारी श्रद्धा है. इसमें कहीं शक नहीं है, नरेंद्र मोदी हमें हमेशा प्रतिष्ठा देते रहे हैं. लेकिन मोदी जी ने जो दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, उसका क्या हुआ. महंगाई रोकने की बात कही थी उसका क्या हुआ. प्रधानमंत्री यदि इन मुद्दों पर बिहार में जवाब देते हैं, तो ठीक है. लेकिन वो हिंदू राष्ट्र और राम मंदिर की ही बात करेंगे.
प्रार्थना है कि नीतीश कुमार के विरोधी एकता की मुहिम सफल हो
वहीं नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले अच्छा काम कर रहे थे. लेकिन आजकल वे हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व की ओर ही सिर्फ ध्यान दे रहे हैं. नीतीश कुमार इन चीजों से देश को निकालना चाहते हैं. और इसमें यदि सफल होते हैं. तो बहुत अच्छा होगा. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि नीतीश कुमार के विरोधी एकता की मुहिम सफल होगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के फैसले पर हम लोग सहमत हैं-मांझी
वहीं लोक सभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन की ओर से 5 सीटों पर किए गए दावे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के फैसले पर हम लोग सहमत हैं. क्योंकि मगध इलाके में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का जनाधार बढ़ा है. इन इलाकों में हमारा जनधार भी बढ़ा है. पार्टी के कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 5 सीटों पर चुनाव लड़े. इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से जो कुछ बयान आया है. उससे हम सहमत है.
4+