पटना(PATNA):बिहार के मंत्री और विधायक आये दिन अपने विवादित और फालतू बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है. कभी धर्म के ऊपर , तो कभी हिंदु देवी, देवताओं पर ये जानबूझकर टिप्पणी करते है, ताकि बवाल हो,इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
आरजेडी विधायक फतेह बहादुर ने दिया अजीबोगरीब बयान
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे फतेह बहादुर ने कहा कि रामायण और रामायण के सभी पात्र काल्पनिक है, ऐसा मैं नहीं बल्कि साल 1976 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था.यही नहीं फतेह बहादुर ने कहा कि यदि भगवान है तो जनता और भगवान के बीच में बिचौलिए की कोई जरूरत नहीं है और मेरे बयान से वही लोग परेशान है जो बिचौलिए हैं.
कहा हम किसी देवता को नहीं मानते, सब काल्पनिक है, मेरे देवता लालू यादव है
वहीं इस तरह उन्होंने अपने बयान के माध्यम से बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. राजद विधायक फतेह बहादुर ने कहा कि पूजा करने का ठेका सिर्फ ब्राह्मणों को नहीं है. हम किसी देवता को नहीं मानते सब काल्पनिक है, मेरे देवता लालू यादव है. इस बयान को सुनकर कोई भी बता देगा कि किस पार्टी विशेष पर उन्होने हमला किया है.
4+