गया (GAYA) : बिहार के गया में लोजपा नेता अनवर खान हत्या मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों को दिल्ली, मुंबई और गया से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 3 अपराधी मुंबई से गिरफ्तार किए गए है. एक को दिल्ली से पकड़ गया है वही अन्य 2 को गया से. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अरमान खान उर्फ फोटू खान उर्फ अरमानुल्लाह खान, सोहेल खान, हरेंद्र कुमार गुरुआ और बबलू खान के रूप में की गई है. जिसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है.
मामले में आगे का अनुसंधान जारी
इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले सितंबर महीने में आमस थाना क्षेत्र में लोजपा नेता अनवर खान को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो अपराधी पहले भी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं आगे का अनुसंधान भी जारी है. एसएसपी ने बताया कि अरमान व सोहेल अहमद अनवर हत्या मामले में शूटर थे. अन्य लाइनर और सहयोगी थे.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
लोजपा पशुपति पारस गुट के नेता मोहम्मद अनवर अली खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना गया के आमस थाना क्षेत्र में हुई थी. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान मोहम्मद अनवर अली खान सालों सेविंग कराने जा रहे थे. ऐसी बीच तीन व्यक्ति बाइक पर सवार नेताजी का पीछा कर रहे थे. मौका मिलते ही अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जहां इस घटना के बाद मौके पर ही अनवर अली खान की मौत हो गई.
4+