बिहार(BIHAR): पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच सेंट्रल पैनल के कुल 5 पदों में 4 पदों पर छात्र जदयू ने जीत हासिल की. जबकि एक सीट पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन की जीत हुई, वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी छात्र जदयू के ही विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की. इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद की बात करें तो इस पद पर भी छात्र जदयू की ही उम्मीदवार संध्या कुमारी की जीत हुई और कोषाध्यक्ष पद भी छात्र जदयू के ही खाते में आया है.
JDU में जीते उम्मीदवारों का हुआ स्वागत समारोह
वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत की जीत हुई है बाकि सेंट्रल पैनल की एक सीट पर महासचिव पद पर एबीवीपी के बिपुल कुमार की जीत हुई. जीत के बाद लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है इन सब के बीच युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के नेतृत्व में तमाम जीते हुए उम्मीदवारों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
सभी मुद्दों का होगा जल्द निपटारा
दिव्यांशु भारद्वाज ने सभी का स्वागत और अभिनंदन फूल माला पहनाकर और शॉल भेंट कर किया. इस दौरान दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर उम्मीदवार छात्रों के पास वोट मांगने गए थे उन तमाम मुद्दों पर जीते हुए उम्मीदवार काम करेंगे. छात्रों की जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का निदान करने की पूरी कोशिश तमाम जीते हुए प्रतिनिधि करेंगे.
4+