भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार उपचुनाव के रिजल्ट के बाद से बीजेपी और महागठबंधन के नेताओं की ओर से अपनी-अपनी जीत की शाबाशी ली जा रही है. मोकामा और गोपालगंज चुनाव में दोनों जगहों पर महिलाओं की जीत हुई है. इस जीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों जगहों से महिलाओं के जीतने पर विधानसभा में महिलाओं की संख्या बड़ी है. इसे लेकर उन्होंने जीत का ताज पहनी दोनों महिलाओं को बधाई दी है. वहीं मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की जीत पर उन्होंने कहा कि इससे पहले विधायक रहे अनंत सिंह से उनकी पत्नी नीलम देवी को नौ सौ वोट ज्यादा आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के साथ रहते बीजेपी उम्मीदवार को चुनाव में 42 हजार मत मिले थे, जबकि जदयू से अलग होने पर बीजेपी उम्मीदवार को 62 हजार मत मिले हैं.
सुशील मोदी ने गठबंधन पर बोला था हमला
आरसीपी सिंह से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उपचुनाव को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया. नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए. भाजपा के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव - कुश एवं EBC ने एकमुश्त वोट भाजपा को दिया. मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की JDU का आधार वोट अब भाजपा के साथ है.
उन्होंने मोकामा में आरजेडी की जीत पर कहा था कि मोकामा की जीत बाहुबली अनंत सिंह की जीत है न की लालू - नीतीश की. 2020 में अनंत 35 हज़ार से JDU से जीते थे. इस चुनाव में नीतीश अनंत के साथ थे फिर भी क़ेवल 16 हज़ार से जीते. 7 चुनाव में 6 बार अनंत सिंह जीते चाहे पार्टी कोई भी हो. बता दें कि बिहार उपचुनाव में गोपालगंज से बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने जीत हासिल की तो वहीं मोकामा से आरजेडी की उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत हासिल की है.
4+