कटिहार(KATIHAR): कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र के तेलता ओपी में घर में घुस कर अज्ञात अपराधी ने भाजपा नेता और पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी. मिलनसार और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होना ही इनके विरोधियों को नहीं भाया और राजनीतिक रंजिश में संजीव मिश्रा की अज्ञात बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सर में गोली मार कर हत्या कर दी. पूर्व में भी इनपर एक साल पहले जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें इन्हें सीने में अपराधियों ने गोली मारी थी. जिसमें ये बाल बाल बचे थे. विधानपार्षद अशोक अग्रवाल के बेहद करीबी संजीव मिश्रा की हत्या से इलाके में सनसनी है और अक्रोशित लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी है. चूंकि ये इलाका बंगाल बॉर्डर का इलाका है तो ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बंगाल की ओर भागे होंगे. पुलिस तमाम बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
4+