पटना(PATNA):आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया हैं. रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कौन क्या बोलता है, इस पर मुझे कमेंट नहीं करना है. लेकिन जो कल 14 से 15 पार्टियां पटना आई थी. इनमे अभी से ही आपसी गड़बड़ की शुरुआत हो चुकी है. आगे-आगे देखिए क्या होता है. ममता बनर्जी ग्राम पंचायत में लोगों को नॉमिनेशन नहीं देने दे रही हैं. ये लोकतंत्र का हनन है की नहीं है.
शिवानंद तिवारी के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार
अभी देखते जाइए केरल में कांग्रेस पार्टी के नेता आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. तो क्या केरला में सीपीआई और सीपीएम में बात बनेगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा आपस में इनकी नहीं बन रही है और चले हैं मोदी जी को हराने. 2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.
विपक्षी एकता में आपस में ही है मतभेद- रविशंकर प्रसाद
अगर एक बहुमत की सरकार बनती है, तो देश की तरक्की होती है. इस बात का का परिणाम नरेंद्र मोदी का अमेरिका यात्रा है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो तो जेपी मूवमेंट के सिपाही रहे हैं. नीतीश कुमार, लालू यादव, अपने को जेपी का शिष्य कहते हैं. जिस कांग्रेस नेता इंदिरा ने इमरजेंसी लगवाया था. आज ये सब भूलकर राहुल गांधी के सामने नतमस्तक हैं.
4+