हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर में शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया लीक होने से इलाके में भगदड़ मच गई. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के साथ आस-पास के कई फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.
डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया लीक होने से इलाके में मची भगदड़
सभी मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं स्थिति देखते हुए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को बुलाया गया. इसके साथ ही अमोनिया लिक को रोकने के लिए बिहार राज्य के बाहर से टीमों को बुलाया गया. मौके पर SDRF की टीम को तैनात किया गया. और पटना से क्यूआरटी की टीम को भी बुलाया गया है. ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
40 घायल मजदूरों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
वहीं सूचना के बाद डीएम और एसपी सहित जिले के प्रशासनिक अमले ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टर की अतिरिक्त टीम को भी तैनात किया गया है. ताकि गंभीर स्थिति होने पर लोगों को ईलाज में कोई कमी नहीं रहे. जिस कंपनी में गैस लीक हुआ, उसमे लगभग 100 मजदूर काम कर रहे थे.
एक मजदूर की ईलाज के दौरान मौत
इस हादसे में लगभग एक किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोग चपेट में आ गये. जिसको प्रशासन ने नियंत्रण में किया. हादसे में घायल 40 लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. तो वहीं कुछ निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करवा रहे हैं. एक की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई है. जो पटना के मनेर का रहने वाला बताया गया है.
4+