गया(GAYA):अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है, लोग बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे है, कि कब रामलला अपनी जन्मभूमी पर दुबारा लौटेंगे, तो वहीं दूसरी ओर इसकी निंदा करनेवाले और इसको लेकर सवाल उठानेवालों की भी कमी नहीं है. इन्ही लोगों में शामिल गया के पूर्व सांसद अली अनवर. जिनको भगवान श्रीराम की आस्था पर सवाल उठाना इतना महंगा पड़ गया कि सीधे जमीन पर गिर पड़े.
जैसे ही राम मंदिर पर सवाल उठाया, पूरा मंच देखते ही देखते धराशायी हो गया
आपको बताये कि गया के अतरी स्थित डिहुरी गांव में पसमांदा वंचित महासंगठन की तरफ से 18 जनवरी को स्वत्रंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि के मौके पर सभा आयोजित की गई थी.इस सभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी भी शामिल होने पहुंचे थे,सभा के लिए बनाए गए मंच पर मौजूद वक्ता अपने अपने भाषण दे रहे थे, इसी बीच एक वक्ता ने श्रीराम और राम मंदिर पर सवाल उठा दिया. जैसे ही राम मंदिर पर सवाल उठाया, पूरा मंच देखते ही देखते धराशायी हो गया और मंच पर बैठे लोग नीचे जा गिरे.
मंच पर गया के पूर्व सांसद अली अनवर भी मौजूद थे, तो वो भी जमीन पर गिर पड़े
वहीं मंच पर गया के पूर्व सांसद अली अनवर भी मौजूद थे, तो वो भी जमीन पर गिर पड़े.मंच गिरने की वजह से उनके पैर में चोट लग गई है.जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. और जल्दी से सभी लोगों को नीचे से उठाया गया.
4+