अररिया(ARARIA):बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है, इसी दौरान अररिया जिले के फारबिसगंज में दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो उचक्कों ने एक महिला से सोने की चेन को छिनने का प्रयास किया, लेकिन महिला किसी तरह बच गई. आपको बताये कि महिला स्नेहलता शर्मा अपने पति -मोती लाल शर्मा के साथ राणी सती दादी का पाठ में शामिल होने के लिए पैदल जा रही थी, इसी दौरान घटना घटी.
युवक ने झपट्टा मारकर सोने का चेन छीनने का प्रयास किया
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के पास ही पहले से बाइक पर आगे में हेलमेट पहने दो युवक खड़े थे, एक युवक बाइक स्टार्ट रखे हुए था,इसी कड़ी में जब महिला बगल में आई तो पीछे मफलर लपेटे युवक ने झपट्टा मारकर सोने का चेन छीनने का प्रयास किया,हालांकि झपटमार चेन को छिनने में असफल रहा.
झपटेमारी की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है
बाइक पर दोनों झपटेमार सीधे राजेंद्र चौक की ओर भाग निकले, झपटेमारी की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.परिजनों के द्वारा मामले की सूचना फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद को भी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+