पटना (PATNA) : बारिश का मौसम लगभग आ चुका है. इस बारिश ने बिहार के इस अस्पताल की पोल खोल दी है. पटना सिटी में बिहार का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल काॉलेज अस्पताल में कुछ देर की बारिश ने पूरे NMCH को डुबो दिया. एक ऐसी सबसे बड़ी जगह जहां लोग अपना इलाज कराने आते है ऐसे में इस जगह की ये दुर्दशा अपने आप में एक बड़ा सवाल है. मरीज अपना इलाज कराने यहाँ पहुंचे है मगर अस्पताल का ही हाल बेहाल है. अब ऐसे मे मरीज यहाँ कैसे आएंगे.
ये किसकी लापरवाही
इस दृश्य को देखने के बाद यही सवाल उठता है कि अब इसे सरकार की लापरवाही कहे या नगर निगम की लापरवाही. लापरवाही किसी की भी हो मगर इसे झेलना तो मरीजों को पड़ेगा. इस अव्यवस्थाओं की वजह से बीमारी और भी बढ़ेगी. बारिश का ये जमा हुआ पानी मरीजों को नुकसान भी पहुंचाएगा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अस्पताल जैसी जरूरी संस्थानों पर आखिरकार ऐसा चिंताजनक नजारा कब तक देखने को मिलता है.
4+