पटना (PATNA) : विपक्षी एकता की दूसरी बैठक जो 10-12 जुलाई को शिमला में होने वाली थी. उसे बदल कर अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में करने का निर्णय लिया गया. इस बात की जानकारी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान दिया. उन्होंने 23 जून की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेचैन हो गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में हुई इस बैठक में 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हारने को लेकर प्लानिंग की गई.
केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लड़ने का लिया फैसला
बता दें कि देश के 15 सियासी दल एक साथ एक मंच पर आये थे. जिसमें लालू यादव, राहुल गाँधी, ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खड्गे, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे आदि शामिल हुए थे. करीब साढ़े घंटे तक इस बैठक में सभी दलों ने एक साथ मिलकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लड़ने का फैसला किया था. इसके बाद सीटों के शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी.
4+