पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति और मौसम दोनों का मिजाज काफी बदला हुआ है. बिहार विधानसभा मानसून सत्र का का आज आखिरी दिन है. आज भी विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने कल सदन के अंदर हुए लाठीचार्ज के विरोध में काला गमछा दिखाकर प्रदर्शन किया.ऐसे में लगातार चार दिनों से हो रहे हंगामे के बीच आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार विधानसभा पहुंचे. वहीं आज मौसम ने भी अपने मिजाज में परिवर्तन लाते हुए शहर में 45 मिनट तक लगातार बारिश हुई.
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
पिछले कुछ दिनों से यहां पूरे देश में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. कई जगह बाढ़ की स्तिथि बन आई है. ऐसे में कई इलाकों में रेस्क्यू जारी हैं. वहीं अब पटना में भी लगभग एक घटने की भारी बारिश हुई है. बारिश होने से विधानसभा का पूरा परिसर पानी से भर गया. आने जाने के रास्ते पर पानी भरा पड़ा है. इसी पानी में गाड़ियां आ जा रही है. इस बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल दी है. सोचने वाली बात तो यह है कि जब विधानसभा के बाहर की हालत ये है तो बिहार के बाकी जगहों की स्तिथि क्या होगी?
4+