"अंग्रेज के औलाद हैं राहुल गांधी" - नीरज कुमार, बीजेपी विधायक
!["अंग्रेज के औलाद हैं राहुल गांधी" - नीरज कुमार, बीजेपी विधायक](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23983/vlcsnap-2023-01-30-11h36m01s124.png)
सहरसा (SAHARSA) : बिहार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कांग्रेस पार्टी को लेकर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर दिया विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा ये लोग अंग्रेज के औलाद है. इसलिए बगैर टोपी पहने तिरंगा फहराते हैं और पद यात्रा करते हैं.
कांग्रेसियों का कल्चर
बिहार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोमवार को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसियों का कल्चर है. कहा देश में कांग्रेस पार्टी का अपना नियम कानून चलता है. इनको देश के नियम कानून से कोई मतलब नहीं है. ऐसा लगता है कि ये लोग अंग्रेज की औलाद है और बिना टोपी पहने झंडा फहराएंगे. बिना मर्जी के जो मन होगा उसी तरह देश चलाएंगे. यही इन कांग्रेसियों का कल्चर है, जो बिना टोपी का झंडा फहराने का और पूरे देश को नसीहत देते रहते हैं और पद यात्रा करते हैं.
4+